सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्योंकि मुझे डर नहीं लगता

बचपन से कैशोर्य तक जीवन का एक बड़ा हिस्सा कन्नौज में बीता, जहां घर में शाम ढलते ही घर लौट आने की हिदायत थी । हत्या, लूट और बलात्कार अपहरण के कारनामों से अखबार रंगे रहते थे और तब हमें लगता था कि गाजीपुर का हमारा इलाका शांत है । एक बार इटावा भी गया और संयोग से वहाँ के लोगों का डर देखने और महसूस करने का मौका मिला । भोर में जब हम कॉलेज के12-15 लड़के उस अनजान इलाके में कॉलेज कैंप से भोर में 4:30 पर दिशा-मैदान के लिए कॉलेज बेफिकर गाँव-खेत की ओर निकले और गाँव वाले डाकुओं के झुंड के अंदेशे में हमसे डर गए । पिता जी बिहार में माननीय लालू जी के जनपद में उनकी सरकार के दौरान पदस्थ थे और मैं वहाँ गर्मी की छुट्टियों में जाता रहा। तब चौराहे पर दौड़ा कर की जाती हत्याएँ और तमाशाबीन भीड़ के किस्से सुने और लोगों के डर को देखा-महसूस किया। जब कन्नौज से बनारस लौटा । घर के पास आगया तब गाजीपुर-आजमगढ़-जौनपुर के बादशाहों के नाम सुने, हत्याओं की खबरें पढ़ीं । गाँव से लेकर कस्बे और जिले तक हत्याओं की खबरे देखी, सुनी. पढ़ीं और प्रत्यक्ष महसूस भी किया; आम आदमी से लेकर विधायक और पार्षद तक की अनगिनत हत्याओं की शृंखला और उनमें से तमाम हत्याओं के पीछे गूँजता एक नाम, जिसे लेने में भी लोग डरते थे और इसीलिए मैं भी नहीं ले रहा हूँ (जानने वाले जानते होंगे) । तब महसूस हुआ कि डर यहाँ भी है । अब आया दिल्ली देश की राजधानी और महसूस किया कि आदमी यहाँ भी महफूज नहीं । डर यहाँ भी था । हत्या, लूट, बलात्कार की खबरें रोज उतनी ही मात्रा में, जितनी पहले के तमाम ठिकानों पर देखता, सुनता और पढ़ता आया । एक घटना होती काइनदिल मार्च निकलते, हल्ला मचाता लगता मीडिया ही सबको फांसी दे देगी, फिर सब शांत हो जाता ।

इसलिए मैं डर का इतना अभ्यस्त हूँ कि आज मुझे डर नहीं लगता और मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ कि डर अचानक उग आया है । तब सोसल मीडिया नहीं था, जो डर की चर्चा करे । न ऐसा कोई गप्प का स्पेस था जहां जाति,धर्म, गोत्र से डर जोड़कर चर्चा की जाय । आज डर अगर है तो तब से और अगर फैल रहा है तो तबसे फैल रहा है, जब से मैं देख रहा हूँ या उससे भी पहले जब मेरा वजूद नहीं था । इस सरकार की नाकामी यह है कि वह इस फैलते हुए डर को पिछली सरकारों की तरह ही रोकने में अक्षम रही है। उसने हिंसा और डर के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए और उसे पहले की तरह फैलाने दिया । इस डर का शिकार तब भी आम आदमी था और आज भी । फर्क यह है कि खास के भीतर के डर को आवाज देने के लिए हर कोई तैयार है और आम का डर अनसुना है । किसी खास की हत्या पर काइनदिल मार्च निकाल पड़ेंगे और आम की लाश पर उसके घरवाले भी रो सकने में डरेंगे । आज डर की बात खास लोगों के गले से निकाल रही है, इसलिए देश डरा हुआ है, पर जब तक घूराहू-निरहू डरते रहे, देश में अमन-चैन था ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कश्मीर के रास्ते ही सुलझेगी कश्मीर समस्या

कश्मीर भारत की नाभि है, जहां उसकी अंतरराष्ट्रीय रणनीति का अमृत है। उसका सूखना भारत की अंतरराष्ट्रीय शाख और उसकी भू राजनैतिक स्थिति दोनों को प्रभावित करेगी। इसलिए लगभग 70 वर्षों से यह भारत के लिए नाक का सवाल बना है। इसके बावजूद स्वयं कश्मीरियों की स्थिति इन 70 सालों में लगातार बदतर हुई है, चाहे वह पाक अधिकृत हो या भारत द्वारा अंगीकृत। इन दोनों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान है । 

संस्कृति चिंतक कुबेरनाथ राय की स्मृति में जारी हुआ डाक टिकट

कुबेरनाथ राय पर डाक टिकट जारी करते हुए माननीय संचार राज्यमंत्रीभारत सरकार श्री मनोज सिन्हा जी 9 मार्च, नई दिल्ली। भारत सरकार के संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय मनोज सिन्हा दवारा हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और भारतविद् कुबेरनाथ राय पर एक डाकटिकट जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुबेरनाथ राय के गृहजनपद ग़ाज़ीपुर के जिला मुख्यालय स्थित मुख्यडाकघर में किया गया। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय राय साहब के अनुज पंडित वात्स्यायन भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय राय साहब के गृह जनपद ग़ाज़ीपुर के प्रधान डाकघर में 9 मार्च को अपराह्न 2 बजे किया गया था। सम्मानित हुई उनकी जन्मभूमि गाजीपुर दीप प्रज्वलन करते स्वर्गीय राय के अनुज पंडित नागानंद जी हिंदी के अद्वितीय निबंधकार कुबेरनाथ राय का जन्म 26 मार्च 1933 को गाजीपुर जनपद के ही मतासां गांव में हुआ था। वे अपने सेवाकाल के अंतिम दिनों में गाजीपुर के स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य रहे, जहां से सेवानिवृत्त होने के बाद 5 जून 1996 को उनका देहावसान उनके पैतृक गांव में ही हुआ। कुबेरन...