87 वीं जयंती पर भारत सरकार दे रही है दे रही है श्रद्धांजलि
9 मार्च, नई दिल्ली। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री माननीय मनोज सिन्हा आज हिंदी के शीर्ष लेखक सांस्कृतिक निबंधकार कुबेरनाथ राय पर डाक टिकट जारी करेंगे। यह डाक टिकट कुबेरनाथ राय की 87वीं जयंती के अवसर पर जाारी किया जा रहा है ।
9 मार्च, नई दिल्ली। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री माननीय मनोज सिन्हा आज हिंदी के शीर्ष लेखक सांस्कृतिक निबंधकार कुबेरनाथ राय पर डाक टिकट जारी करेंगे। यह डाक टिकट कुबेरनाथ राय की 87वीं जयंती के अवसर पर जाारी किया जा रहा है ।
कामधेनु निबंध संग्रह पर मिला था मूर्तिदेवी सम्मान
मूर्तिदेवी पुरस्कार से सम्मानित होते हुए कुबेरनाथ राय |
साहित्य अकादेमी ने प्रकाशित किया है संचयन
साहित्य अकादेमी द्वारा प्रकाशित संचयन |
वर्ष 2014 में उनके साहित्यिक अवदान को देखते हुए भारत सरकार की केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा उनके संचयन का प्रकाशन किया गया। साहित्य अकादमी से यह सम्मान प्राप्त करने वाले वे हिंदी के चुनिंदा रचनाकारों में से एक हैं।
टिप्पणियाँ