सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

#MeeToo ने स्त्रीवादी पुरुषों के जोरे-जामे उतार दिए हैं



#MeeToo के दौर में अब जबकि तमाम औरतें और लड़कियां अपने अनुभवों को सामाजिक माध्यमों पर साझा कर रहीं है तो कुछ स्त्रीवादी पुरुषों के जोरे जामे उतरने लगे हैं। वे इस हादसे से इतने अकबका गए हैं कि आंय-बांय-सांय बोलने और लॉबिंग करने लगे हैं। स्त्री-दलित-आदिवासी की एका की बात करने वाले तमाम साथी अचानक उन स्त्रियों पर आक्रामक होगए है। कुछ मर्दवादी स्त्रियां भी हैं, जो अबतक स्त्रीवादी चोले में थीं आज अचानक चोला उतार साथी पुरुषों का झोला उठा चुकी हैं। हम जैसे रूढ़, सामंती और मर्यादावादी पुरुषों को बात करने का हक नहीं , यह हम जानते हैं, पर आपकी अचानक खलबली यह तो बताती ही है कि कहीं न कहीं किसी न किसी ने आपके बिल में पानी तो डाल ही दिया है, जिससे आप खलबला कर बाहर निकल आए हैं। चोले ओढ़कर रंग बदलना कब तक चलेगा साथी ? अभी तो कुछ ही जबानें हिली हैं, सब हिलेंगी तो क्या होगा? आपकी लोकतांत्रिकता, उदारता और समता की मीनारें भरभरा कर गिर जाएंगी । अभी भी देश इतना जागरूक नहीं है कि हर लड़की बात-बात पर कोर्ट जाए और उसे रोजमर्रे की जिंदगी भी बसर करनी होती है। फिर भी, जो जबानें हिली हैं उनके खिलाफ लामबंद होकर होहो करने से बाज आइए और अपने आसपास देखिए कहीं आप भी तो स्त्रियों के करीब पहुंचने और उसका फायदा उठाने के लिए स्त्रीवादी नहीं बने थे ? कहीं हम सामंतवादियों की तरह आप में भी तो स्त्री के प्रति कुंठित न थे, पर अपनी कुंठा का रंग बदलने में माहिर थे। इसलिए अब पकड़े गए तो तिलमिला उठे।

#MeToo पूरा तब होगा जब स्त्रियों के साथ-साथ पुरुष भी इस कैम्पेन में खुलकर शामिल हों अपना अनुभव और अपना सच बताएँ। बचपन की कुछ धुंधली यादें आपके मन में भी हो सकती हैं, जिसे आप अपने पुरुषवादी अहं के नीचे दफन किए बैठे हों। हो सकता है किसी पुरुष या स्त्री का छूना आपके लिए भी उतना ही असहज रहा हो, जितना एक फीमेल चाइल्ड के लिए। हो सकता है आप भी कुछ दूर या बहुत दूर तक किसी की कुंठा के शिकार हुए हो जिसे तब भोलेपन में और अब सब जानने समझने के बाद लोक-लाज में स्वीकार न कर आ रहे हों। यह भी हो सकता है कि कभी अनायास छू जाने पर भड़क जाने वाली फीमेल सहपाठी या सहकर्मी या सहयात्री आपको सायास छूकर सॉरी भी न बोलती हों या बोलते हुए ऐसा जताती हों कि उन्होंने उल्टे छूकर आपपर उपकार किया हो। यह भी हो सकता है कि इनसे बड़ा कोई अत्याचार करके भी 'मैं अबला बाला वियोगिनी कुछ तो दया विचारो वाली नकद से देख देतीं है और आप पसीज जाते हैं । संभव है उन्हें स्त्री होने की छूट मिल जाती हो और आप उल्टे फँसने के डर से चुप लगा जाते हों।



यौन कुंठाएं इकहरी नहीं होती साथी! दोनों ओर और दोनों के साथ होती हैं। हाँ पुरुष बेहया होता है, उसका नारा जल्दी खुल जाता है। पर, उसका अहं भी बड़ा होता है खुद को 'मर्द' दिखाने की कोशिश में वह कुछ बर्दाश्त करता है, कुछ बर्दाश्त के काबिल न होते हुए भी दबा जाता है और कुछ को कहीं और निकलने को बेचैन रहता है। यह बेचैनी भी उसे अपराधी बना सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कश्मीर के रास्ते ही सुलझेगी कश्मीर समस्या

कश्मीर भारत की नाभि है, जहां उसकी अंतरराष्ट्रीय रणनीति का अमृत है। उसका सूखना भारत की अंतरराष्ट्रीय शाख और उसकी भू राजनैतिक स्थिति दोनों को प्रभावित करेगी। इसलिए लगभग 70 वर्षों से यह भारत के लिए नाक का सवाल बना है। इसके बावजूद स्वयं कश्मीरियों की स्थिति इन 70 सालों में लगातार बदतर हुई है, चाहे वह पाक अधिकृत हो या भारत द्वारा अंगीकृत। इन दोनों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान है । 

संस्कृति चिंतक कुबेरनाथ राय की स्मृति में जारी हुआ डाक टिकट

कुबेरनाथ राय पर डाक टिकट जारी करते हुए माननीय संचार राज्यमंत्रीभारत सरकार श्री मनोज सिन्हा जी 9 मार्च, नई दिल्ली। भारत सरकार के संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय मनोज सिन्हा दवारा हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और भारतविद् कुबेरनाथ राय पर एक डाकटिकट जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुबेरनाथ राय के गृहजनपद ग़ाज़ीपुर के जिला मुख्यालय स्थित मुख्यडाकघर में किया गया। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय राय साहब के अनुज पंडित वात्स्यायन भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय राय साहब के गृह जनपद ग़ाज़ीपुर के प्रधान डाकघर में 9 मार्च को अपराह्न 2 बजे किया गया था। सम्मानित हुई उनकी जन्मभूमि गाजीपुर दीप प्रज्वलन करते स्वर्गीय राय के अनुज पंडित नागानंद जी हिंदी के अद्वितीय निबंधकार कुबेरनाथ राय का जन्म 26 मार्च 1933 को गाजीपुर जनपद के ही मतासां गांव में हुआ था। वे अपने सेवाकाल के अंतिम दिनों में गाजीपुर के स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य रहे, जहां से सेवानिवृत्त होने के बाद 5 जून 1996 को उनका देहावसान उनके पैतृक गांव में ही हुआ। कुबेरन...